उदयपुर में डॉ. मोहम्मद अबीर रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार
जैसे जैसे कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे वैसे संक्रमण से बचाव करने वाली दवाइयों व ऑक्सीजन सिलिंडरों की कालाबाजारी के समाचार भी सुनने में आने लगे हैं। ताजा मामला उदयपुर के एक डॉक्टर मोहम्मद अबीर व मेडिकल के छात्र मोहित पाटीदार का है। डॉक्टर मोहम्मद अबीर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ है और मोहित इसी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। दोनों को कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों को दिए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों की शिकायत पर यह कार्यवाही हुई।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अपने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर आरोपितों के पास भेजा। आरोपितों ने 2800 रुपए का रेमडेसिविर इंजेक्शन 35,000 रुपए में बेचने का सौदा तय किया। इसके बाद उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से इंजेक्शन भी बरामद किए गए। गिरफ्तार डॉक्टर अबीर मूल रूप से उदयपुर के सवीना का रहने वाला है।
इससे पहले कोटा में ऑक्सीजन सिलिंडरों की कालाबाजारी का मामला सामने आया था।