वाल्मीकि समाज की बेटी की बारात का सर्व हिन्दू समाज ने किया भव्य स्वागत

वाल्मीकि समाज की बेटी की बारात का सर्व हिन्दू समाज ने किया भव्य स्वागत
करौली। शनिवार (1 मार्च 2025) को करौली जिले की सपोटरा तहसील के गाँव रानीपुरा जाखौदा में सामाजिक समरसता का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। इस दिन सवाई माधोपुर के गम्भीरा भाडौती से करौली जिले की सपोटरा तहसील के गाँव रानीपुरा जाखौदा में कालू हरिजन की बेटी शिवानी की बारात आयी थी। जिसमें सभी बारातियों का सर्व समाज के लोगों ने तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अल्पाहार के बाद प्रत्येक बाराती को श्रीफल भेंट किया गया। श्रीफल को भी हिन्दू संस्कृति के अनुसार अशोक व आम के पत्तों में लपेट कर कलावे से बाँधा गया था। इस अवसर पर आसपास के गांवों के 15 समाजों के 100 से अधिक लोग उपस्थित थे। महिलाओं के मंगल गीतों ने सभी को अभिभूत कर दिया।
इससे पहले सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मिलकर दूल्हे को बग्गी (रथ) पर बिठाकर धूमधाम से वन्देमातरम् और जय श्रीराम के नारों के साथ बारात निकासी की। बारात में पधारे वाल्मीकि समाज के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा- ऐसा सम्मान पाकर मन बेहद प्रफुल्लित है। पूरा हिन्दू समाज एक है, हृदय से इसकी अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम में कृष्णवल्लभ शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, भरतलाल मीणा समेत सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा।