शिक्षा नीति पर जागरूकता के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
जयपुर, 07 सितम्बर। केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति शिक्षा क्षेत्र में एक बहुप्रतीक्षित कदम है। विद्या भारती इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करेगी। इसके अंतर्गत 25 सितंबर 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक www.mynep.in पर कई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 13 भाषाओं तथा 4 उप विषयों पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, कक्षा 9 से 12 तक की पहली श्रेणी दूसरी स्नातक श्रेणी और तीसरी नागरिकता श्रेणी। प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक भागीदार को प्रमाण पत्र मिलेगा। हस्त निर्मित पेंटिंग, मीम मेकिंग, प्रधानमंत्री को पत्र लेखन, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, लघु फिल्म निर्देशन, डिजिटल डिजाइनिंग और ट्विटर थ्रेड रचनाएँ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष प्रो. भरतराम कुम्हार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में सीखने के सकारात्मक परिणामों के लिए शिक्षा के प्राथमिक माध्यम के रूप में मातृभाषा की सिफारिश की है। प्रतियोगिताएं क्षेत्रीय भाषाओं के पृष्ठभूमि के छात्रों तक पहुंचने के लिए 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। हमारे जागरूकता अभियान में सभी की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसलिए थीम वाली प्रतियोगिताएं शामिल की गई हैं। कालेज और विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ इच्छुक नागरिक भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।