शुरू हुआ लोकमंथन भाग्यनगर 2024, आज आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
शुरू हुआ लोकमंथन भाग्यनगर 2024, आज आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
हैदराबाद। गुरुवार को लोकमंथन भाग्यनगर 2024 की भव्य शुरुआत हुई। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिल्पग्राम में समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तेलंगाना के कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, संस्कृति मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव और टी. हनुमान चौधरी भी उपस्थित रहे। लोकमंथन सम्मेलन की शुरुआत आज से होगी, जो 24 नवंबर तक चलेगा। इसमें 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा। परिवार व्यवस्था, पर्यावरण, नागरिक जिम्मेदारियों और सामयिक विषयों पर पैनल डिस्कशन रखा गया है। साथ ही कला प्रदर्शनियों, पारंपरिक व्यंजनों और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कार्यक्रम में तीनों दिन उपस्थित रहेंगे। अंतिम दिन उनका उद्बोधन होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व दिया कुमारी भी समारोह में सहभागी होंगी।
कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है और सभी के लिए खुला है। आगंतुक एक ओर जहॉं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी ओर उन्हें ज्ञान समृद्ध, अनुभवी वक्ताओं को सुनने का अवसर भी मिलेगा।
संध्याकालीन रंगमंचीय कार्यक्रम
शिल्पपुरम में रंगमंचीय कार्यक्रमों की शुरुआत डॉ. मदुगुला नागफनी शर्मा द्वारा अष्टावधानम से होगी। इसके बाद कलासंकर्षिणी एन. रचना के संगीतमय काली नृत्य का प्रदर्शन होगा। आर्मेनिया समूह का संगीत प्रदर्शन होगा। संस्कार भारती द्वारा प्रस्तुत भारत की बेटी कार्यक्रम भारतीय समाज में महिलाओं की शक्ति और उदारता को नमन करेगा। डॉ. वाई. वेंकटेश्वर राव एवं उनके दल द्वारा जुगलबंदी प्रदर्शन भी होगा, जो विभिन्न शास्त्रीय संगीत रूपों का सामंजस्यपूर्ण स्वरूप है।