श्रीकरणपुर सीमा पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, बरामद हुई ढाई करोड़ की हेरोइन

श्रीकरणपुर सीमा पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, बरामद हुई ढाई करोड़ की हेरोइन
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर)। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ताजा मामला सीमावर्ती श्रीकरणपुर के गांव शेखसरपाल का है। यहॉं एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। ड्रोन के साथ एक बंद पैकेट में हेरोइन भी बरामद की गई है। इस हेरोइन का वजन 500 ग्राम है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 2.5 करोड़ रुपए है। पैकेट को सुरक्षित कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
घटना बुधवार रात की है। बीएसएफ के अनुसार, 11 एफ गांव की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात साढ़े 11 से 12 बजे के बीच ड्रोन की गतिविधि देखी गई। जवानों ने उच्चाधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी। एंटी ड्रोन सिस्टम सक्रिय करने पर ड्रोन वहीं गिर गया। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात का पता लगा रही हैं कि बरामद ड्रोन कहां से लॉन्च किया गया था और इसका संचालन कैसे किया गया। DIG गौरव यादव के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया है और श्रीकरणपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय ग्रामीणों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
पाकिस्तान द्वारा इससे पहले भी कई बार नशीले पदार्थ और हथियार गिराने के लिए ड्रोन का उपयोग किया गया है। गुरुवार को सांसद कुलदीप इंदौरा ने ऐसे ही मामलों पर लोकसभा में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। वह सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे और हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहा है। तस्करी की इन गतिविधियों के चलते न केवल क्षेत्र की सुरक्षा खतरे में है, बल्कि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर समस्या है। उन्होंने सरकार से ऐसे कदम उठाने की अपील की, जिनसे तस्करी पर रोक लगे।