श्रीनगर का लाल चौक जय श्रीराम के नारों से गूंजा, निकली भव्य शोभायात्रा
श्रीनगर का लाल चौक जय श्रीराम के नारों से गूंजा, निकली भव्य शोभायात्रा
रविवार की सुबह रामनवमी के अवसर पर श्रीनगर का लाल चौक जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर कश्मीरी हिंदुओं ने पूजा अर्चना के बाद भजन गाते हुए भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। पूजा मायसूमा के इस्कॉन मंदिर में की गई। तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों को भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान के रूप में सजाकर मायसूमा से लाल चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से मायसूमा से लेकर लाल चौक तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने इस पूरे आयोजन के दौरान शोभायात्रा को एस्कॉर्ट किया।
उल्लेखनीय है, एक समय में श्रीनगर का लाल चौक जम्मू कश्मीर के सबसे प्रमुख और संवेदनशील स्थानों में से एक था। अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पूर्व यहां तिरंगा फहराने तक पर कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। हिंसक प्रदर्शनों और पत्थरबाजी में भी लाल चौक व मायसूमा दोनों क्षेत्रों का नाम प्रमुखता से आता रहा है।