संघ की समन्वय बैठक आज से नागपुर में शुरू
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रति वर्ष सितम्बर माह में होने वाली दो दिवसीय समन्वय बैठक आज (शुक्रवार) से नागपुर में शुरू हुई। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण यह बैठक छोटी संख्या में की जा रही है। पिछले साल भी ऐसी बैठक का स्वरूप छोटा ही रखा गया था। पिछले वर्ष ऐसी बैठकों का आयोजन पुष्कर व वृन्दावन में किया में किया गया था
आम्बेकर ने गुरुवार को कहा कि आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के अतिरिक्त बैठक में विविध क्षेत्र के अ० भा० अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसमें विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम एवं विद्या भारती जैसे संघठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे। आम्बेकर ने बताया कि संभवत: अगले वर्ष के आरम्भ में जब कोरोना महामारी के हालात सामान्य होंगे, तब विस्तारित सूची के साथ समन्वय बैठक होगी।