सेवा भारती की ओर से पुष्कर में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन
सेवा भारती की ओर से पुष्कर में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन
अजमेर 03 जुलाई। सेवा भारती समिति की ओर से 3 जुलाई को अजमेर के निकट पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें सात जोड़ों का विवाह करवाया गया।
सेवा भारती के चित्तौड़ प्रांत के मंत्री मोहन खंडेलवाल ने बताया कि सेवा भारती की ओर से समय समय पर सर्वजातीय विवाह सम्मेलन करवाए जाते हैं। प्रांत में अब तक 2 हजार 500 जोड़ों का विवाह करवाया जा चुका है। सेवा भारती की पहल पर नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान भी नि:शुल्क दिया जाता है। पुष्कर में संपन्न हुए सम्मेलन में भी सातों जोड़ों को पचास हजार रुपए की सामग्री नि:शुल्क दी गई है। खंडेलवाल ने बताया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य समाज में फिजूलखर्ची को रोकना है। समाज में एक वर्ग ऐसा भी है जिसके लिए विवाह समारोह का खर्च उठाना दुष्कर कार्य है। ऐसे परिवारों को संबल देने के लिए ही सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं।