सर्व समाज की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना हमारा उद्देश्य- जैन

सर्व समाज की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना हमारा उद्देश्य- जैन

सर्व समाज की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना हमारा उद्देश्य- जैनसर्व समाज की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना हमारा उद्देश्य- जैन

अजमेर। श्री हनुमान भक्त मंडल, अजयमेरु द्वारा सामाजिक समरसता को बढ़ाने की दृष्टि से सोमवार (10 मार्च 2025) को स्थानीय सूचना केंद्र, अजमेर में सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम का आरंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं सकल हिन्दू समाज के संयोजक सुनीलदत्त जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज में बहुत सारी छुपी हुई प्रतिभाएँ हैं, जो समाज में उचित मंच नहीं मिलने के कारण गुमनामी में ही रह जाती हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने व मंच दिलाने के उद्देशय से यह सर्वजातीय सम्मान समारोह शुरू किया गया है। इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मान से जीने व अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि श्री हनुमान भक्त मंडल सामाजिक एकता, प्रेम तथा समाज जागरण हेतु निरंतर सक्रिय है। हमारे समाज के हजारों वर्षों के विकास का संबंध सामाजिक, धार्मिक व प्राकृतिक क्रियाकलापों से रहता आया है। व्यक्ति अपनी प्रतिभाओं का विकास स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में करता आया है। ऐसी प्रतिभाएं समाज में बिखरी पड़ी हैं। हम सब जानते हैं कि अजमेर के आसपास के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कलाओं में प्रवीण भाई बहन हैं। जो कभी मंच पर, तो कभी मंच के अन्यत्र अपनी कला का प्रदर्शन करते रहते हैं। ऐसे कलाकार समाज के हर वर्ग में हैं। सभी वर्ग के कलाकारों का परस्पर मिलन हो, उनका सम्मान हो तथा समाज को भी इसकी जानकारी मिले। इस उद्देश्य से यह सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह अजमेर में पहली बार शुरू किया गया है। अब से यह हर वर्ष आयोजित किया जाता रहेगा। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा शास्त्री (उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग अजमेर) ने युवा पीढ़ी से आगे आने का आह्वान किया व कहा कि नई-नई प्रतिभाओं को आगे लाने का यह एक बहुत ही सुंदर प्रयास है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे और नई प्रतिभाएं सामने आती रहेंगी। 

कार्यक्रम में अनिल वर्मा ने बांसुरी पर जय रघुनन्दन जय सिया राम भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कई फिल्मी गाने भी गाए। रौनक बंजारा ने सेक्सोफोन पर प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। कार्यक्रम में सर्व समाज की 110 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इन सभी ने अपने अपने क्षेत्रों यथा संगीत, कला, नृत्य, मूर्ति कला, गायन, पेन्टिंग, रंगोली, मेहंदी लगाना, चित्रकला, डिज़ाइनिंग, नाटिका व वादन आदि में विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।

इस अवसर पर प्रतिभाओं को तराशने वाले ललित शर्मा, डॉ. पूनम पांडे, स्मिता भार्गव, रावण हत्था लोक कलाकार पप्पू राम आदि उपस्थित थे।

साथ ही निम्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं अक्षिता भट्ट, पूजा डीडवानिया, सूरज समरिया, दर्शन अग्रवाल, मीनल गौड़, चेतना योगी, पवन नोहरा, मुस्कान कोट्वाणी, खुश तोश्नीवल, नन्दिनी मूँदड़ा, रौनक बंजारा इत्यादि।

कार्यक्रम संयोजक बसंत विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व प्रतिभाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया, व आशा जताई कि भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *