सावरकर की पुण्यतिथि पर उनके जीवन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया
27 फरवरी, जयपुर। महान स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में शुक्रवार को सावरकर के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री “लाइफ ऑफ श्री विनायक दामोदर सावरकर” प्रदर्शित की गई। डॉक्यूमेंट्री भारत सरकार के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के फ़िल्म विभाग ने बनाई है। कार्यक्रम का आयोजन संघ के प्रचार विभाग के फिल्म आयाम की ओर से किया गया। अपराह्न 4 बजे आरंभ हुए कार्यक्रम में स्नातक-स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, शोधार्थियों, विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षकों समेत पूर्व सैनिक उपस्थित थे। फ़िल्म प्रदर्शन के उपरांत फ़िल्म के तकनीकी पक्ष एवं विषय वस्तु पर परिचर्चा की गई। छात्रों का मानना था कि फिल्म देखने के बाद वीर सावरकर के जीवन चरित्र से संबन्धित कई अनछुए तथ्य उन्हें जानने को मिले। पूर्व सैनिक चंद्रपाल ने सावरकर पर गढ़े जाने वाले झूठे विमर्श पर अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।