जयपुर में हुआ सिनेमैटोग्राफी की वर्कशाप का आयोजन
जयपुर 24 अक्टूबर। रविवार को जयपुर में सिनेमैटोग्राफी की वर्कशाप का आयोजन हुआ। इसका आयोजन अरावली फिल्म सोसाइटी और विश्व संवाद केन्द्र जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सोसाइटी से जुड़े मनु त्रिपाठी ने बताया कि दो सत्रों की कार्यशाला का आयोजन पाथेय भवन में हुआ। जिसमें शॉर्ट मूवी निर्माण का प्रशिक्षण अन्शु हर्ष के द्वारा दिया गया। शॉर्ट मूवी का प्रदर्शन कर इसके विभिन्न पहलुओं को समझाया गया।
वर्कशाप में शामिल होने वाले महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने इसे बहुत सराहा। एक प्रतिभागी चेतन ने कहा कि प्रशिक्षण बहुत अच्छा रहा, बहुत कुछ नया सीखने को मिला। आगामी 18-19-20 फरवरी को भोपाल में चित्र भारती द्वारा आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई। इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म भेजने की अंतिम दिनांक 31 अक्टूबर है।