क्रीड़ा भारती ने किया सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण का आयोजन
क्रीड़ा भारती ने किया सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण का आयोजन
जयपुर। क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत द्वारा जयपुर में दो दिवसीय (1 व 2 जून, 2024) सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत के 11 जिलों से कुल 62 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे, जिनमें छात्र-छात्राएं एवं अन्य व्यवसायी महिला-पुरुष शामिल थे। बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बाबाड़ी जयपुर में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में मंजू शर्मा (संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग जयपुर), क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, अखिल भारतीय सह मंत्री रामानंद चौधरी, प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान, प्रांत मंत्री कैलाश शर्मा व वैभव बापट (पंचकर्म विभाग प्रमुख, राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान जयपुर) आदि अतिथि उपस्थित रहे।
मंजू शर्मा ने क्रीड़ा भारती की इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने के लिए सराहना की। वैभव बापट ने आहार विषय पर प्रबोधन दिया। क्रीड़ा भारती ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए।