कोरोनाकाल में सेवा भारती प्रतिदिन स्थापित कर रही नए आयाम

कोरोनाकाल में सेवा भारती प्रतिदिन स्थापित कर रही नए आयाम

कोरोनाकाल में सेवा भारती प्रतिदिन स्थापित कर रही नए आयाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विविध संगठनों में से एक सेवा भारती प्रतिदिन देश भर में सेवा कार्यों के नए आयाम स्थापित कर रही है। जिनमें संक्रमितों को ऑक्सीजन, भोजन, प्लाज्मा आदि उपलब्ध कराने से लेकर उनकी देखभाल करने व किसी पीड़ित की मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार तक की जिम्मेदारी संभालने जैसे कार्य शामिल हैं। साथ ही पीड़ितों के इलाज के लिए साथ आए परिजनों के रुकने की व्यवस्था भी संघ के स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही है।

राजस्थान में भी संक्रमण तेजी से बढ़ा है, जिसके कारण उपलब्ध संसाधन कम पड़ने लगे हैं। ऐसे में एक बार फिर सेवा भारती व संघ के स्वयंसेवकों ने मोर्चा संभाल लिया है। आज के दौर में सर्वाधिक मांग ऑक्सीजन की है। सेवा भारती द्वारा इसके इंतजाम भी किए गए हैं। एक निश्चित राशि देकर सेवा भारती कार्यालय से आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलिंडर प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा जयपुर में बाहर से आए कोविड पीड़ितों के इलाज के दौरान साथ आए परिजनों के ठहरने की व्यवस्था भी सेवा भारती द्वारा की गई है।

कोरोनाकाल में सेवा भारती प्रतिदिन स्थापित कर रही नए आयाम

सेवा भारती के द्वारका प्रसाद बताते हैं – सेवा कार्यों के दौरान हमने देखा कि पीड़ितों के परिजन आवास न मिल पाने के कारण इधर उधर भटक रहे हैं, धर्मशालाओं में जगह नहीं है, वे रेलवे प्लेटफॉर्म व बस स्टेशनों पर सोने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में सेवा भारती ने जयपुर में 6 स्थानों – आदर्श विद्या मंदिर अम्बाबाड़ी, सरस्वती बालिका आदर्श विद्या मंदिर, जवाहर नगर, आदर्श विद्या मंदिर, किरण पथ मानसरोवर एवं जय जवान आदर्श विद्या मंदिर, मिलाप नगर, आदर्श विद्या मंदिर, सांगानेर व मनोचिकित्सा विभाग, सेठी कॉलोनी में उनके ठहरने की व्यवस्था की है।

महामारी के इस दौर में राजस्थान में सेवा भारती और क्या क्या काम कर रही है- पूछने पर उन्होंने बताया कि इससे पहले सेवा भारती द्वारा एक कोविड टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर की आयु के 154 लोगों को टीके लगाए गए थे, साथ ही सेवा भारती ने अपने सेवा अभियान के अंतर्गत ऐसे डॉक्टर्स का पैनल भी तैयार किया‌ है जो कोरोना पीड़ितों को ऑनलाइन सेवा देगा। इसके लिए कुछ हेल्पलाइन नं भी जारी किए गए हैं, जिन पर फोन करके ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक किसी भी प्रकार का चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त राजस्थान के प्रत्येक जिले में लोगों को कोरोना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु स्वयंसेवकों की टीमें बनाई गई हैं, जो पूरी सक्रियता व सेवा भाव से काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सेवा भारती द्वारा रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया गया था, जिनमें पूरे जयपुर में 1091 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ था। सेवा बस्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण तो पिछले वर्ष से ही किया जा रहा है। सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे सिलाई केंद्रों पर मास्क सिलने का काम भी लगातार जारी है।

सेवा भारती द्वारा काढ़ा वितरण

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *