स्वदेशी जागरण मंच जयपुर ने उद्यमियों को किया सम्मानित
स्वदेशी जागरण मंच जयपुर ने ऐसे 21 उद्योगपतियों एवं उद्यमियों का सम्मान किया, जिन्होंने 200 या उससे अधिक लोगों को रोजगार दिया है। कोरोना के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदारशहर चूरु के जाने माने उद्योगपति बृजमोहन सर्राफ द्वारा की गई। प्रोफेसर विजय कुमार कौल, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन, उद्योग एवं अर्थशास्त्र विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे।
स्वदेशी जागरण मंच जयपुर द्वारा अनेक स्थानों पर जिला स्तरीय सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसकी निरन्तरता में जयपुर में भी ऑनलाइन मोड में एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दामोदर गुप्ता, आस्था राखी, मण्डावरी, दौसा, निर्यातक बृजमोहन सर्राफ, सर्राफ फर्नीचर उद्योग, सरदारशहर, चूरु, हीरा सिंह, टी.एम.मोटर्स, प्रमोद अग्रवाल, जय बाबा उद्योग, भरतपुर, विष्णु अवतार शर्मा, एस.टी.एफ. इण्डिया, प्रवीण जी गुप्ता, आर. इलेक्ट्रोनिक इक्यूपमेंट, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रीति आईसक्रीम एण्ड फूड, नरेश चौपड़ा, राधा स्वामी फूड, नीलकमल जैन, नीलकार्न पॉलीमर, नीलेश अग्रवाल, अग्रवाल कोरु कोटिंग, गौरव ओसवाल, ओसवाल सोप, महेन्द्र बंसल, कृष्ण आर्टस, प्रेम खत्री, पेक एण्ड पेकेजिंग, जयपुर, ओमप्रकाश गुप्ता, एस.जी.जी. सीमेन्ट प्रोडक्ट, निवाई, टोंक, ब्रह्मदत्त मोदी, मैराथन फुटवियर, नीमकाथाना, सीकर, सुनील डंगायच, शेरा मैटल, रींगस, सीकर, मनीष सिंह, डी.एस. एग्रो, रींगस, सीकर, आशुतोष बाजोरिया, एग्री बायोटेक, अजीतगढ़, सीकर, मनोज जौहरी, दी आर्ट पैलेस, रामगढ़ शेखावटी, ललित अग्रवाल, तिरुपति प्लाईवुड, रींगस, सीकर का सम्मान किया गया।
मुख्य वक्ता ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना रखते हुए कहा कि भारत में गरीबी और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिये आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं स्वदेशी को अपनाना ही सबसे बड़ा हथियार भारत के पास है। कृषि, उद्योग, शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में अपनाये जाने वाले सुधार राष्ट्र की उन्नति में सहायक होंगे ऐसा पूर्ण विश्वास है। कृषि एवं पशुपालन हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। आज के समय में कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों को पुर्नस्थापित करने के लिये स्वदेशी की संकल्पना ही सहायक हो सकती है। हमारा भारतीय दर्शन हमारी सभी समस्याओं के निराकरण में हमारा मार्गदर्शन कर सकता है। इसका प्रचार प्रसार हमें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहयोगी होगा।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बृजमोहन सर्राफ ने स्वदेशी की महत्ता को रेखांकित किया और कहा कि भारत की उन्नति के लिये स्वदेशी को अपनाना ही होगा। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिये प्रेरणा दायी रहते है, अतः इनका आयोजन समय समय पर होने से समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक धर्मेन्द्र दुबे, सह क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य, अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख राजकुमार चतुर्वेदी, प्रान्त संगठक मनोहर लाल अग्रवाल के साथ प्रान्त संयोजक शंकर लाल शर्मा, उपस्थित थे। इसके साथ ही जयपुर प्रान्त के सभी जिलों के विभाग संयोजक, जिला संयोजक, भी अन्य अतिथियों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वृत प्रान्त समन्वयक सुरेश खण्डेलवाल ने रखा तथा मंच संचालन सुरेन्द्र राठी ने किया।