स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा- कश्मीरी लाल
- स्वदेशी जागरण मंच की प्रांतीय बैठक संपन्न
जयपुर, 10 नवम्बर। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक कश्मीरी लाल ने कहा है कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी के बहिष्कार से ही भारत आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेगा। कश्मीरी लाल रविवार को स्वदेशी जागरण मंच की प्रांतीय बैठक को राजापार्क स्थित आदर्श विद्या मंदिर में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश में जो परिस्थितियां बनी हैं, उनका मुकाबला स्वदेशी व स्वरोजगार से ही किया जा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के इस भयावह दौर में हमें स्वदेशी को प्रोत्साहित करने व स्वरोजगार के लिए नई सोच विकसित करनी होगी।
जैविक खेती की चर्चा करते हुए कहा कि हरित क्रांति से समाज के सामने जो दुष्परिणाम आए, उन परिणामों के कारण ही आज अनेक बीमारियां उत्पन्न हुई हैं, ऐसे में हमें जैविक खेती की ओर बढ़ना होगा, जिससे हम स्वस्थ रह सकें। मंच के अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख राजकुमार चतुर्वेदी ने कहा कि गुरु नानक देव ने कहा था कि देश में जब तक संगत और पंगत का दौर रहेगा, तब तक देश को कोई भी विभाजित नहीं कर सकता है। मंच के प्रांतीय संगठक मनोहर शरण ने संगठन विस्तार, स्वदेशी व स्वावलंबन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वदेशी की भावना को विकसित करने के लिए जनता को आचार, विचार में स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेश खंडेलवाल सहित प्रदेशभर से आए सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन प्रांत संघर्षवाहिनी प्रमुख देवेंद्र भारद्वाज ने किया।