हिमालय परिवार ने किया चीन के बहिष्कार का संकल्प
हिमालय परिवार ने किया चीन के बहिष्कार का संकल्प
जयपुर, 27 दिसंबर। भारत भूमि की जिस धरा को चीन ने अपने अधिकार में ले रखा है, उसे पुनः भारत में मिलाने को संकल्पित हिमालय परिवार की बैठक बनीपार्क में हुई। बैठक में भारत को समृद्ध एवं विकसित देश बनाने व चीन को बहिष्कृत करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय महामंत्री दिलबाग़ जसरोटिया के उद्बोधन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रतन कानूनगो एवं महेश भारद्वाज रहे।
दिलबाग जसरोटिया ने आंचल अवाना को जयपुर शहर इकाई युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष घोषित किया। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को सिन्धु दर्शन यात्रा के पंजीकरण की शुरुआत हो रही है। इसमें हमें अपनी एकता व अखंडता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक सहभागिता का संकल्प लेना है। सिन्धु दर्शन यात्रा हमें लेह लद्दाख से जोड़ती है।