2022 में जयपुर बम ब्लास्ट को दोहराने का षड्यंत्र रचने वाला फरार आतंकी फिरोज खान गिरफ्तार

2022 में जयपुर बम ब्लास्ट को दोहराने का षड्यंत्र रचने वाला फरार आतंकी फिरोज खान गिरफ्तार
रतलाम। जयपुर बम ब्लास्ट को दोहराने का षड्यंत्र रचने वाले फरार आतंकी फिरोज खान को मध्यप्रदेश की रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिरोज लंबे समय से फरार था। उस पर पाँच लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में भी सम्मिलित था।
कैसे पकड़ा गया फिरोज खान?
जानकारी के अनुसार, फिरोज खान पुत्र फकीर मोहम्मद सब्जीवाला ईद पर रतलाम पहुंचा था। इस दौरान वह आनंद कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन से मिलने गया। पुलिस को गुप्त सूत्रों से फिरोज की लोकेशन का इनपुट मिला था। इसी आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और जैसे ही फिरोज अपनी बहन के घर से बाहर निकला, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रतलाम पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिरोज को अब एनआईए को सौंपा जाएगा ताकि आगे की जांच की जा सके। एनआईए को सूचना मिलते ही उसकी टीम भी सक्रिय हो गई है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।
क्या है मामला?
2022 में जयपुर एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर था। लेकिन चित्तौड़गढ़ पुलिस की सतर्कता से उनकी योजना असफल हो गई। 30 मार्च 2022 को जिले की निम्बाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी, इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को रोका और गाड़ी में बैठे तीन लोगों से पूछताछ की। मामला संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 12 किलो आरडीएक्स भरा मिला। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे यह आरडीएक्स बम बनाने के लिए जयपुर ले जा रहे थे। इस पर आगे की कार्यवाही के बाद सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में इन तीनों से पूछताछ में षड्यंत्र के मास्टरमाइंड इमरान और उसके सहयोगी फिरोज आदि के बारे में पता चला। इस मामले की जांच पहले एटीएस और बाद में एनआईए को सौंपी गई थी। एनआईए ने कई आतंकवादियों को चिन्हित किया, जिसमें रतलाम निवासी फिरोज खान भी शामिल था। लेकिन, फिरोज खान भाग गया था। इस पूरे मामले में अब तक कुल आठ आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
रतलाम में रचा गया था षड्यंत्र
13 मई 2008 को जयपुर में एक के बाद एक आठ बम धमाके हुए थे, जिनमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद, 13 मई 2022 को एक बार फिर जयपुर में धमाके करने का षड्यंत्र रचा गया था। इसके लिए आतंकियों ने 12 किलो आरडीएक्स एकत्रित किया था। विस्फोट की योजना रतलाम के एक पोल्ट्री फार्म पर बनाई गई थी, जिसका मास्टरमाइंड इमरान था।
जांच में यह भी सामने आया कि इसके पीछे आतंकियों का उद्देश्य अपने संगठन को मजबूत करना था। सूफा संगठन के स्थान पर, इमरान धमाकों के बाद ‘इमरान अल सूफा’ नाम से एक नया संगठन बनाकर इसकी जिम्मेदारी लेने की योजना बना रहा था। उसका उद्देश्य यह दिखाना था कि सिमी (SIMI) को समाप्त करने से आतंकवादी विचारधारा समाप्त नहीं होगी, बल्कि यह नए नाम से फिर उभरेगी। इसके अतिरिक्त, आतंकी इन धमाकों के माध्यम से अपने संगठन ‘सूफा’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहते थे। जब विस्फोटक सामग्री ले जा रहे आतंकियों को पुलिस ने रोका, तो उन्होंने पुलिस को लालच देने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं मानी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिरोज खान की गिरफ्तारी के बाद एनआईए और अन्य जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। पुलिस को आशा है कि इससे आतंकी संगठन के कई और सदस्यों का भी पता चलेगा।