26 अप्रैल को स्वयंसेवकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे डॉ. मोहन भागवत
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत 26 अप्रैल रविवार शाम पांच बजे स्वयंसेवकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। वे वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर नागपुर महानगर द्वारा आयोजित बौद्धिक वर्ग में अपनी बात रखेंगे। इसे यूट्यूब और संघ के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के गंभीर संकट के दौर में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत बौद्धिक वर्ग को संबोधित करेंगे। इन कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने एवं वर्तमान स्थिति पर संघ की बात रखने के लिए सरसंघचालक स्वयंसेवकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। पूर्व में वर्ष प्रतिपदा के दिन भी सरसंघचालक ने स्वयंसेवकों को ऑनलाइन संबोधित किया था।
इससे पहले डॉ. मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए, सभी स्वयंसेवकों से देश में फैली इस अदृश्य बीमारी से लड़ने का संकल्प लेने को कहा था। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस संकट की घड़ी में वे सामाजिक अनुशासन का पालन कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करें।