27 मार्च से शुरू होने वाला राष्ट्रीय सेवा संगम स्थगित, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया निर्णय
जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व केंद्र सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी करने व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना में जयपुर में राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा 27 मार्च से प्रस्तावित राष्ट्रीय सेवा संगम स्थगित कर दिया गया है. सेवा संगम जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में 26 मार्च को प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ शुरु होने वाला था. बेंगलुरु में आयोजित एक बैठक में सेवा संगम की व्यवस्थाओं तथा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर चर्चा के बाद सेवा संगम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली ने बताया कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय सेवा संगम की नई तिथि घोषित की जाएगी, संगम जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा.
राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष में राष्ट्रीय सेवा संगम आयोजित किया जाता है. 2010 में बेंगलुरु और 2015 में दिल्ली में सेवा संगम आयोजित किया गया था. इस बार जयपुर में 27 से 29 मार्च तक तीसरा राष्ट्रीय सेवा संगम प्रस्तावित था. जिसमें समाज जीवन के क्षेत्र में पिछड़े व अभावग्रस्त लोगों के उत्थान के लिए कार्य करने वाली एक हजार से अधिक सेवा संस्थाओं के लगभग 5 हजार प्रतिनिधि शामिल होने वाले थे.