राजस्थानी युवक की चीन में अपहरण के बाद हत्या
राजस्थानी युवक की चीन में अपहरण के बाद हत्या
राजस्थान के जालौर जिले के एक मोबाइल व्यापारी युवक की चीन में हत्या का प्रकरण सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजस्थानी व्यापारी का अपहरण करने के बाद परिवार से 1 करोड़ फिरौती की मांग की जा रही थी, तथा पैसे न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिसके कारण 24 जून को उसकी मृत्यु हो गई। मृतक युवक सतीश कुमार माली मोबाइल एसेसरीज बिजनेस के लिए चीन गया हुआ था।
मृतक युवक सतीश मुंबई में रहकर मोबाइल एसेसरीज का कारोबार करता था। वह चीन से एसेसरीज लाकर मुम्बई में बेचता था। चीन में उसका अपहरण हो गया। मृतक का शव भारत लाने के लिए परिजन सांसद लुंबाराम चौधरी के निवास से विदेश मंत्रालय के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
21 जून को किया किडनैप
21 जून की रात को सतीश कुमार के पिता नरसाराम माली के पास कॉल आया। जिसमें सतीश से बात करवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। चीन के नंबर से व्हाट्सएप कॉल के बाद मैसेज भी किए गए। पिता नरसाराम माली ने बताया कि अपहरणकर्ताओं का जब कॉल आया तो उन्होंने उनके बेटे सतीश से बात करवाई। फोन पर सतीश जोर-जोर से रो रहा था और परिजनों से जल्दी पैसे भिजवाने के लिए कह रहा था। सतीश का परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है। अब परिवारजन युवक का शव भारत लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
पूर्व पार्षद मोहनलाल माली ने बताया उनका भतीजा सतीश कुमार दो वर्ष से मुंबई में मोबाइल का कारोबार करता था। सतीश कुमार चीन से सामान खरीदकर मुंबई में होलसेल में दुकानदारों को बेचता था। इस महीने जब वह चीन गया तो उसका अपहरण कर लिया गया। 24 जून तक सतीश का मोबाइल चालू था और घरवालों से अपहरण होने की बात कह रहा था। 24 जून को उसके भाई के मोबाइल पर सूचना दी गई कि सतीश कुमार नाम के युवक का चीन के गुआगंजो शहर में शव मिला है।
शव लाने रिश्तेदार जायेंगे चीन
सतीश की हत्या की सूचना पर उसके तीन रिश्तेदार चीन जाने के लिए दिल्ली पहुंचे, जहां सांसद लुंबाराम चौधरी से उनके निवास पर भेंट कर घटना से अवगत करवाया। सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों रिश्तेदारों को चीन का वीजा आवेदन करवाकर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को मेल भेजकर शव को भारत लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।