अजमेर सेक्स स्कैंडल के दोषियों को फांसी की मांग को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने दिया धरना
अजमेर सेक्स स्कैंडल के दोषियों को फांसी की मांग को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने दिया धरना
जयपुर, 6 सितम्बर। अजमेर में 1992 के सामूहिक बलात्कार और ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में सर्व हिन्दू समाज की ओर से सोडाला चौराहे पर गुरुवार शाम को सामूहिक धरना दिया गया। हिन्दू जागरण मंच के सतीश अग्रवाल ने कहा कि इस बलात्कार कांड में अजमेर दरगाह के खादिम चिश्ती परिवार के बच्चे तथा कांग्रेस के दो बड़े नेता इस में सीधे-सीधे शामिल थे। इस कारण से इस बलात्कार कांड में जांच और पूरी गिरफ्तारियां नहीं हुईं। मामले में उस समय 300 से अधिक हिन्दू लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ। उन्हें ब्लैकमेल किया गया और एक से दूसरी, दूसरी से तीसरी लड़की को फंसाया गया। इससे पूरी चेन बन गई। बाद में उनमें से कई लड़कियां पागलपन का शिकार हो गईं। 32 वर्ष बाद भी जब न्याय की बात आई तो कुछ दो-चार लोगों को सिर्फ आजीवन कारावास की सजा दी गई है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस निर्णय के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील करके दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की जाए।