अमृता प्रकृति संवर्धन के लिए वृक्ष बैंक बनाया

अमृता प्रकृति संवर्धन के लिए वृक्ष बैंक बनाया

अमृता प्रकृति संवर्धन के लिए वृक्ष बैंक बनायाअमृता प्रकृति संवर्धन के लिए वृक्ष बैंक बनाया

भिवाड़ी, 4 जुलाई। अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर में वृक्ष बैंक का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से ग्रसित है। पृथ्वी मां अगर जहरीली दवा खा रही है तो उसकी संतान भी जहर खा रही है। 

प्रकृति के पांचों तत्व आज प्रदूषित हैं। पृथ्वी को पुनः हरा भरा बनाने एवं भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान के अंतर्गत पूरे भिवाड़ी में मातृशक्ति के द्वारा पीपल , नीम, जामुन, बड़, पिलखन आदि रोपण की योजना है। 

कार्यक्रम का आयोजन भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता विपिन चौधरी ने की। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक एवं औद्योगिक संगठन मिलकर वृक्ष लगाने और उनके पालन पोषण का दायित्व लेंगे।

इस अवसर पर BIIA के अध्यक्ष प्रवीण लाम्बा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज झालानी, डॉ. नवनीत शर्मा, माधुरी गुप्ता लघु उद्योग भारती सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *