अरावली मोशंस सोसाइटी ने किया लघु फिल्म ‘भास्कर बेचैन’ की स्क्रीनिंग का आयोजन
अरावली मोशंस सोसाइटी ने किया लघु फिल्म ‘भास्कर बेचैन’ की स्क्रीनिंग का आयोजन
अरावली मोशंस सोसाइटी द्वारा 22 सितंबर, 2024 को सांय 5 बजे मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में लघु फिल्म ‘भास्कर बेचैन’ का स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह लघु फिल्म मुंबई पुलिस के एक ऐसे सिपाही की कहानी कहती है जो अपने जीवन में किसी साहसिक उपलब्धि की खोज में है। उसने पुलिस सेवा के दौरान किसी अपराधी पर गोली नहीं चलाई, इसकी टीस उसके मन में रह जाती है। उसकी सेवानिवृति आसन्न है। सहसा एक आतंकी हमले को सूचना पाकर वह अपने इस मिशन पर दौड़ पड़ता है और आतंकियों का डटकर सामना करता है तथा नायक भास्कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति एक आतंकी को मारकर कर लेता है। एक राष्ट्रप्रेमी, भारतीय सैनिक का शौर्य इस फिल्म में झलकता है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण सहित कुछ विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रदर्शन के बाद सभी ने अपना परिचय दिया और फिल्म तथा विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन अरावली मोशंस सोसाइटी के निदेशक दिवस गौड़ ने किया