अ. भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया सेना दिवस
![अ. भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया सेना दिवस](https://patheykan.com/wp-content/uploads/2024/01/AD8A7CEC-C126-463B-95DE-B96B1C4DCEC6-1024x768.jpeg)
अ. भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया सेना दिवस
जयपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान द्वारा वैशाली नगर स्थित कार्यालय में सेना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना व नौसेना के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित थल सेना के पूर्व सैनिकों को परिषद का दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर वारंट आफ़िसर ब्रजेश शर्मा ने की।
कर्नल राजपुरोहित ने सेना दिवस पर अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय सेना आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना है। कार्यक्रम परिषद के जयपुर ज़िला अध्यक्ष कैप्टन नरेंद्र सिंह के संयोजन में मनाया गया। वयोवृद्ध व 1971 के भारत-पाक युद्ध में घायल कैप्टन पूर्ण सिंह व हवलदार जीवणसिंह को परिषद पदाधिकारियों ने उनके घर जा कर सम्मानित किया।