राजधानी में बंजारा, गाड़िया लुहार सहित अन्य घुमंतू समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी
राजधानी में बंजारा, गाड़िया लुहार सहित अन्य घुमंतू समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी
जयपुर। राजधानी जयपुर में बंजारा, गाड़िया लुहार सहित अन्य घुमंतू समाज में बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। अब ये समाज अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार होने लगे हैं, जो एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के घुमंतू कार्य विभाग की ओर से गुरुवार को लोहामंडी बंजारा बस्ती के 13 बच्चों का लोहा मंडी रोड स्थित संस्कार सीनियर सैकंडरी स्कूल में प्रवेश करवाया गया। स्कूल के संचालक नरेश शर्मा ने सभी बच्चों को निशुल्क ड्रेस देने की भी घोषणा की। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम महानगर घुमंतू कार्य संयोजक राकेश शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाग सह संयोजक श्याम, भाग घुमंतू टोली सदस्य गोविंद, बालाजी नगर घुमंतू कार्य संयोजक बनवारी सोनी, विद्यालय का स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के ट्रस्टी प्रहलाद शर्मा ने विद्यालय के संचालक व अध्यापक-अध्यापिकाओं का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस पहल का उद्देश्य घुमंतू समाज के बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है।
लोहामंडी बंजारा बस्ती में रहने वाले लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। एक बस्तीवासी ने बताया कि हमें खुशी है कि हमारे बच्चों को पढ़ने का अवसर मिल रहा है। इससे वे एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकेंगे हैं और समाज में अपनी पहचान बना पाएंगे।”
सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग
इस प्रयास में सरकारी योजनाओं और गैर-सरकारी संगठनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन संगठनों ने न केवल आर्थिक सहायता प्रदान की है, बल्कि बच्चों की शिक्षा में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में भी सहायता की है।
घुमंतू समाज के बच्चों को शिक्षित करने की यह पहल इस समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।