बेसहारा घूम रहे बछड़े को बिल्लू व उसके साथियों ने काट डाला, पुलिस ने बरामद किए अवशेष

बेसहारा घूम रहे बछड़े को बिल्लू व उसके साथियों ने काट डाला

बेसहारा घूम रहे बछड़े को बिल्लू व उसके साथियों ने काट डालाबेसहारा घूम रहे बछड़े को बिल्लू व उसके साथियों ने काट डाला, पुलिस ने बरामद किए अवशेष

अलवर। रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर गांव की ढाणी निवासी बिल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत वध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि मिलकपुर की ढाणी निवासी बिल्लू ने साथियों के साथ मिलकर बेसहारा घूम रहे दो वर्ष के एक बछड़े को काटा है। जानकारी मिलने पर पुलिस जब ढाणी पहुंची तो उसे मौके पर गाय के बछड़े के अवशेष व काटने का सामान मिला। बिल्लू भी घर पर ही था। इस पर पुलिस ने बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वहीं जोधपुर में तिंवरी के मथानिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह धनलक्ष्मी रेस्टोरेंट के पास गोवंश के सिर और शरीर के अन्य हिस्से झाड़ियों में पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और इस कृत्य के विरुद्ध आक्रोश जताया। घटना को लेकर बजरंग दल के जिला विशेष संपर्क प्रमुख देवेंद्र गोयल ने मथानिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर आरोपियों साउद और अकरम को गिरफ्तार कर लिया। साउद मजदूरी करता है और अकरम ड्राइवर है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस दोनों तक पहुंची। दोनों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य संभावित कड़ियों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *