राजस्थान: कन्वर्जन का मामला फिर चर्चा में, बांसवाड़ा में 5 संदिग्ध गिरफ्तार
राजस्थान: कन्वर्जन का मामला फिर चर्चा में, बांसवाड़ा में 5 संदिग्ध गिरफ्तार
बांसवाड़ा। राजस्थान में कन्वर्जन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में भरतपुर में कन्वर्जन का प्रयास करने वालों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब बांसवाड़ा जिले के जनजातीय क्षेत्र से एक नया मामला सामने आया है। गढ़ी थाना क्षेत्र के परतापुर संतपुरा गांव में कुछ लोगों पर हिन्दू समाज के लोगों को लालच देकर ईसाई बनाने के प्रयास करने का आरोप लगा है।
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और 5 लोगों को पकड़ा और गढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ितों ने इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों के बारे में बताया गया है कि वे सज्जनगढ़ क्षेत्र के इटावा क्षेत्र के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, संतपुरा मोहल्ले में रात को कुछ लोग ईसाइयत की प्रार्थना करवा रहे थे। इन आरोपियों ने हिन्दू धर्म के लोगों को 1-1 लाख रुपये का लालच दिया और हर महीने आर्थिक सहायता, घरेलू सामान और कपड़े देने का भी आश्वासन दिया।
हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अभद्र भाषा
वहॉं उपस्थित लोगों ने बताया कि आरोपी हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग कर रहे थे और लालच देकर ईसाई बनने का दबाव डाल रहे थे। एक आरोपी स्वयं को पादरी बता रहा था और कन्वर्जन करवाने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने तोल सिंह, सुरेश, पप्पू, राजेश और मकन सिंह नाम के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। पुलिस पूछताछ कर, यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे रात में परतापुर क्षेत्र में किसके कहने पर आए थे। यह मामला राजस्थान में कन्वर्जन के बढ़ते मामलों पर प्रश्न खड़े कर रहा है।