डीग : पुलिस ने गोलीबारी के बीच गो तस्करों इदरीस और महमूद से 3 गोवंश छुड़ाए
डीग : पुलिस ने गोलीबारी के बीच गो तस्करों इदरीस और महमूद से 3 गोवंश छुड़ाए
जयपुर। राजस्थान के डीग जिले में रविवार 2 जून को गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। डीग जिले के कनवाड़ी गांव में गो तस्करों के दो वाहनों में गायों को भरकर हरियाणा की तरफ ले जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही इन गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्युत्तर में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद पुलिस को तीन गोवंश मुक्त करवाने में सफलता मिली।
दोनों तरफ से हुई 15 राउंड की फायरिंग में जलसाद नाम के गो तस्कर के पैर में गोली लगी। उधर, एक गोली थाना प्रभारी को भी सीने में लगी, हालांकि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहना हुआ था। फायरिंग में घायल अन्य गो तस्कर इदरीस और महमूद को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनके पास से काटने के लिए ले जाए जा रहे 3 गो वंश बरामद किए गए हैं। महमूद के विरुद्ध दर्ज 19 मुकदमों में अधिकांश गो तस्करी के हैं। दोनों आरोपितों के पास से 3 देसी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस बरामद हुए हैं।
क्या था घटनाक्रम?
गो तस्करी की यह घटना डीग जिले के थानाक्षेत्र कामां की है। यहां रविवार को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी एसएचओ मनीष शर्मा को अपने क्षेत्र में गो तस्करों द्वारा गो वंश ले जाने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को घेर लिया। गो तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वे गायों को आसपास के गांवों से लेकर आए थे। उल्लेखनीय है कि भरतपुर और डीग जिलों में इन दिनों गो तस्करों के विरुद्ध अभियान चल रहा है।
राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को पशुओं से भरी दो और गाड़ियां पकड़ीं
राजस्थान की सैंपऊ थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात पशुओं से भरी दो और गाड़ियां पकड़ीं। दोनों में 25 जिंदा पशुओं को ठूंस ठूंस कर भरा गया था। उन्हें मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश काटने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई कैथरी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान की। मौके पर पकड़े गए पशु तस्कर फैजान पुत्र नौशान निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पशु तस्करी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।