अलवर: साइबर ठगी मामले में पुलिस ने इरसाद, राशिद, अन्नी, नौसाद और वाजिद को किया गिरफ्तार

अलवर: साइबर ठगी मामले में पुलिस ने इरसाद, राशिद, अन्नी, नौसाद और वाजिद को किया गिरफ्तार

अलवर: साइबर ठगी मामले में पुलिस ने इरसाद, राशिद, अन्नी, नौसाद और वाजिद को किया गिरफ्तारअलवर: साइबर ठगी मामले में पुलिस ने इरसाद, राशिद, अन्नी, नौसाद और वाजिद को किया गिरफ्तार

अलवर। अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार 27 दिसंबर को साइबर ठगी में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी समय सिंह का बास गांव में छापेमारी के दौरान हुई। पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मोबाइल की जांच में आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी पाई गईं। इस कार्रवाई में एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इरसाद खां (30), राशिद खां (27), अन्नी खां (20), नौसाद खां (22) और वाजिद खां (25) के रूप में हुई है। इनके मोबाइल फोन की जांच में ठगी के साक्ष्य भी मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर अंजान लोगों से संपर्क करते थे। बातचीत के दौरान धोखे से उनकी अश्लील वीडियो बनाकर, उन्हें ब्लैकमेल करते थे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे।

ऑपरेशन एंटीवायरस

जिले में साइबर अपराधों को रोकने के लिए “एंटीवायरस अभियान” चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत तकनीकी संसाधनों और सूचना तंत्र की सहायता से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते सफल नहीं हो सके।

मेवात क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। हाल के दिनों में इस क्षेत्र से कई ठगों को पकड़ा गया है। स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को साइबर ठगी से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने अपील की है कि लोग सतर्क रहें और साइबर अपराध से जुड़े किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।

राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर ठगी की घटना को देखते हुए रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया गया है, जो मार्च माह से शुरू हुआ था। अगस्त माह तक ऑपरेशन एंटी वायरस में पुलिस ने 600 से भी अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था।

अगस्त माह में डीग पुलिस ने साइबर ठगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नाबालिग ठगों को निरुद्ध और 29 अन्य ठगों को गिरफ्तार किया, जो अश्लीलटॉर्शन के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करते थे।

साइबर ठगी के अन्य मामले

27 दिसंबर को डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो मोबाइल जब्त किए गए। जिनमें साइबर ठगी के साक्ष्य मिले। पहाड़ी थाना पुलिस की टीम ने साइबर ठग शहजाद को गिरफ्तार किया। 

वहीं दूसरी कार्रवाई के बारे में थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि एक पुराने साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें शुक्रवार 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का नाम समून, राहील और अजरु है।

एक अन्य 27 दिसंबर की ही कार्यवाही में सीकरी क्षेत्र के पहाड़ी उपखण्ड के कैथवा थाना पुलिस साइबर ठगी मामले में पांच ठगों को गिरफ्तार किया तथा उनसे सात मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किये। आरोपियों में आसिफ, साहिद, सोहिब उर्फ शोएब अख्तर, रिजवान आदि सम्मिलित थे।

21 दिसंबर को भी साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया था। जिसमें दौसा पुलिस ने 9.40 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *