महर्षि वाल्मीकि बस्ती से प्रारंभ किया गया श्रीराम मन्दिर हेतु निमंत्रण देने का कार्य
महर्षि वाल्मीकि बस्ती से प्रारंभ किया गया श्रीराम मन्दिर हेतु निमंत्रण देने का कार्य
झुंझनूं। रामभक्तों ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से पूजित होकर आए पीले चावलों द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण देने के कार्य का शुभारंभ नगर की महर्षि वाल्मीकि बस्ती से किया। रामभक्तों के बस्ती में पहुंचने पर वहॉं के निवासियों ने तिलकार्चन तथा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर निमंत्रण कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर बस्ती की महिलाओं ने मंगल गीत गाए तथा इस शुभ घड़ी के प्रति अपना उत्साह प्रकट किया। बस्तीवासियों ने सभी को मिठाई खिलायी।
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आनन्दोत्सव समिति के जिला संयोजक योगेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण लिखकर भगवान राम को जन मानस में अमर कर दिया। भगवान राम के जीवन को लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि के सच्चे अनुयायियों की इस बस्ती से पीले अक्षतों से निमंत्रण कार्य का प्रारंभ किया जा रहा है। बस्ती निवासियों ने सभी का जो स्वागत किया है वह राम भक्तों के उत्साह में अत्यधिक वृद्धि करने वाला तथा समाज में सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला है।
इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक अक्षय कुमार, नगर बौद्धिक प्रमुख रविंद्र कुमार समेत अनेक रामभक्त उपस्थित थे ।