डॉ. भागवत चार दिन के प्रवास पर अलवर में, नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को करेंगे सम्बोधित
डॉ. भागवत चार दिन के प्रवास पर अलवर में, नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को करेंगे सम्बोधित
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत अपने चार दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम अलवर पहुंचे। कार्यकर्ता प्रबोधन और उनकी संभाल की दृष्टि से 17 सितंबर तक वे अलवर में ही रहेंगे।
अलवर, 14 सितम्बर। सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 13 सितंबर, शुक्रवार को अलवर पहुंचे, जहां परम्परानुसार तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। 14 सितंबर, शनिवार को प्रातः गणपति विहार की विनायक तरुण व्यवसायी शाखा, तत्पश्चात केशव कृपा संघ कार्यालय पर वे विभिन्न कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक संगठनात्मक बातचीत में सम्मिलित रहे।
रविवार 15 सितंबर को प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक शहर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में अलवर शहर के स्वयंसेवकों का नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम रहेगा। इस अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत उपस्थित स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। संघ 2025 में अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का भाव जागरण और नागरिक शिष्टाचार इन पंच परिवर्तन विषयों को रखेंगे। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख अरुण जैन, क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम के पश्चात पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के निमित्त सरसंघचालक डॉ. भागवत भूरासिद्ध स्थित मातृ स्मृति वन में वृक्षारोपण करेंगे। इस कार्यक्रम में भी अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार जैन, क्षेत्र संघचालक रमेश अग्रवाल, क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्द्धन, क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, क्षेत्र सह कार्यवाह गेंदा लाल एवं क्षेत्र प्रचार प्रमुख महावीर कुमावत उपस्थित रहेंगे।