दुबई में स्थापित हुईं महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमाएं
दुबई में स्थापित हुईं महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमाएं
दुबई में देश के गौरव और मेवाड़ के शूरवीर महाराणा प्रताप की दो भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो भारत में भी एक साथ कहीं नहीं देखी गई हैं। ये प्रतिमाएं दुबई में समुद्र किनारे चोखी ढाणी रिसॉर्ट, अल सेफ मॉलबर में लगाई गई हैं। इनमें महाराणा प्रताप को उनके प्रिय अश्व चेतक और हाथी रामप्रसाद पर सवार दिखाया गया है।
जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार महावीर भारती के नेतृत्व में बनी ये प्रतिमाएं अपनी विशालता और अनूठे शिल्प के कारण विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। चेतक सवार प्रतिमा की ऊंचाई 12.6 फीट है, जबकि हाथी सवार प्रतिमा 14 फीट ऊंची है। भारी आकार और ऊंचाई के कारण इन्हें दुबई तक पहुंचाने में कठिनाइयां आईं, लेकिन महावीर भारती ने इसका समाधान किया।
पद्मिनी और महाराजा गंगासिंह की प्रतिमाएं भी हुईं स्थापित
चित्तौड़गढ़ की महारानी पद्मिनी और बीकानेर के महाराजा गंगासिंह की 8 फीट ऊंची प्रतिमाएं भी इसी स्थान पर स्थापित की गई हैं। चारों प्रतिमाएं जयपुर के मूर्तिकार महावीर भारती और डिजाइनर निर्मला कुलहरि ने तैयार की हैं। इन्हें समुद्री मार्ग से दुबई भेजा गया।
मूर्तिकार महावीर भारती का दावा है कि महाराणा प्रताप की हाथी रामप्रसाद पर सवार प्रतिमा पहली बार कहीं लगाई गई है। यह अनूठी पहल मेवाड़ की सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभा रही है।