पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने ईको ब्रिक बनाना सीखा

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने ईको ब्रिक बनाना सीखा

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने ईको ब्रिक बनाना सीखापर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने ईको ब्रिक बनाना सीखा

उदयपुर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से आयोजित पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत आयड क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर प्रांगण में पर्यावरण संवाद, परिंडा वितरण, बीजारोपण से वृक्षारोपण और इको ब्रिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि बालकों को पर्यावरण की जानकारी देते हुए प्रयोग भी कराए गए। इस दौरान 45 मिनट की कार्यशाला में -बीजारोपण से वृक्षारोपण की ओर- के अंतर्गत सभी बालकों ने मिट्टी से भरे कुल्हड में स्वयं बीजारोपण किया। सभी ने पार्क में घूमकर बिखरी पॉलिथीन एकत्रित कीं। इस दौरान इको ब्रिक्स बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। परिंडे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर बच्चों ने जल संरक्षण करने, बिजली बचाने, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। बच्चों ने तय किया कि घर के ऐसे नल जिनसे पानी टपकता है, उन्हें शीघ्र सही करेंगे। जब भी कमरे या हॉल से बाहर निकलेंगे, लाइट, पंखा बंद करके जाएंगे। जब भी बाजार सब्जी या सामान लेने जाएंगे तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएंगे, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे। 

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि माधव नगर के संयोजक यशवंत नागदा ने बताया कि पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर स्थित गोशाला में गोवंश को रजगा खिलाया गया व साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर विभाग के संयोजक नाहर सिंह तवर, हीरालाल सोनी, घनश्याम नागदा सहित अन्य उपस्थित थे। 

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि रामकृष्ण नगर के संयोजक प्रेम शंकर प्रजापत ने बताया कि पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत बेदला कुम्हारों की घाटी स्थित हनुमान मंदिर में परिंडे वितरित किए गए। सभी ने जुलाई माह में सघन वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *