हर घर बने हरित घर- मेलाना
हर घर बने हरित घर- मेलाना
• पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की बैठक संपन्न, सघन वन व पार्क का अवलोकन
• मेरा घर हरित घर बने, इसका संकल्प लें
उदयपुर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजस्थान क्षेत्र के संयोजक विनोद मेलाना ने रविवार को नेला तालाब के पास सघन वन तथा गोद लिए गए पार्क का अवलोकन किया और पर्यावरण प्रेमियों की बैठक ली। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि नेला तालाब के पास सघन वन के अवलोकन के दौरान पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए विनोद मेलाना ने 10 मिनट फॉर वन नेशन का सूत्र देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन से भी समय देने का आह्वान किया। 10 मिनट फॉर नेशन के अंतर्गत सभी जन अपनी गली, मोहल्ले, घर के पास पार्क और तालाब किनारे 10 मिनट का समय निकाल कर प्रतिदिन पॉलीथिन हटाने व साफ सफाई का कार्य करें, तो पर्यावरण संरक्षण में सहयोग होगा। पर्यावरण का मूल कार्य हरित घर, हरित संपर्क, हरित मिलन और हरित संगम है। मेरा घर हरित घर यानि मेरे घर में पेड़ पौधे लगे हैं क्या, मैं पानी बचाता हूं क्या, मैं बिजली बचाता हूं क्या, घर में स्वच्छता रखता हूं क्या, मैं पक्षी के लिए दाना पानी रखता हूं क्या, मैं पॉलीथिन का उपयोग तो नहीं करता हूं, घर का कचरा घर में, अगर यह सब कार्य मैं करता हूं तो मेरा घर हरित घर है। हमें चाहिए कि मेरा घर हरित घर बने, इसके लिए स्वयं से प्रारंभ करें। घर से शुरुआत कर गली के सभी जन का घर हरित घर बने, इसका प्रयास करें। फिर मोहल्ला, ऐसे करके हम अपने अपने शहर में हरित घर का कांसेप्ट घर-घर पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण की कड़ी में हम संकल्प लें, मोहल्ले का एक मन्दिर आदर्श बने, इसका प्रयास करें। हमारा मन्दिर पॉलीथिन मुक्त होगा, कोई भी पॉलीथिन में पूजन सामग्री नहीं लायएगा, ऐसा आग्रह करना और टोकना। नारियल के छिलके व माला का उपयोग मलचिंग में कर सकते हैं। मन्दिर परिसर साफ सुथरा हो। पर्यावरण प्रेमियों की सूची बनाकर, उन्हें हरित घर के लिए प्रेरित करना। वर्ष 2025 में प्रयाग में लगने वाले महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने एक थैला व एक थाली भेजने का निर्णय लिया है। महाकुंभ पॉलीथिन मुक्त रहे, इसके लिए तय किया है कि कोई भी सज्जन व संगठन अपने स्तर पर 100, 200, 500 या इससे अधिक थाली कुंभ में भेज सकते हैं।
उद्बोधन के उपरांत सभी पर्यावरण प्रेमियों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति गोवर्धन विलास की ओर से गोद लिए गए पार्कों का अवलोकन किया। यहां अधिकाधिक लगे फलदार पौधे व खाद बनाने की अलग से व्यवस्था होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर विभाग के संयोजक नाहर सिंह तंवर, सह संयोजक गणपत लोहार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।