अशरफ भैंस का व्यापारी बन घूम घूम कर करता था गोवंश की मुखबिरी, मुठभेड़ के दौरान हुआ फरार

अशरफ भैंस का व्यापारी बन घूम घूम कर करता था गोवंश की मुखबिरी, मुठभेड़ के दौरान हुआ फरार

अशरफ भैंस का व्यापारी बन घूम घूम कर करता था गोवंश की मुखबिरी, मुठभेड़ के दौरान हुआ फरारअशरफ भैंस का व्यापारी बन घूम घूम कर करता था गोवंश की मुखबिरी, मुठभेड़ के दौरान हुआ फरार

भरतपुर। शुक्रवार को पुलिस व गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गोतस्कर पकड़ा गया, चार भागने में सफल रहे। घटना भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव रौनीजा की है। रात के समय तस्कर सलामुद्दीन, वासिम, शाविर, मूसा और अशरफ यहॉं के श्मशान में एकत्रित गोवंश को पिकअप में भर रहे थे, तभी पुलिस की क्यूआर टीम वहॉं पहुंच गई। पुलिस को निशाना बनाते हुए, तस्करों ने चार राउण्ड गोलियां चलाईं। प्रत्युत्तर में पुलिस ने भी एक राउण्ड फायर किया। इस बीच दीवार कूदकर भागने के दौरान सलामुद्दीन घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि बाकी चार भागने में सफल रहे। 

फरार तस्करों में थून निवासी अशरफ अली, भैंस का व्यापारी बनकर गांव में घूम घूमकर जगह-जगह एकत्रित गोवंश की रेकी कर अपने गैंग के बीच मुखबिरी करता था। फिर रात में साथियों के साथ उन्हें उठा लेता था। तस्करी के लिए प्रयुक्त पिकअप भी चोरी की होती थी। शुक्रवार को पुलिस को जिस पिकअप में यह गैंग गोवंश की तस्करी करते मिली, वह भी चुराई हुई थी। पुलिस ने मौके से 6 गोवंश सहित एक पिकअप और 315 बोर का एक देशी कट्टा बरामद किया है। तस्कर गोवंश को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।

एक अन्य घटना दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे की है। पिनान थाना क्षेत्र में ASI धारा सिंह और गोरक्षकों ने गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 24 गोवंश भरे हुए थे। पुलिस को देखते ही गोतस्कर ट्रक छोड़कर भाग गए। बरामद गोवंश को स्थानीय गोशाला में भिजवा दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *