भारत सबका मंगल चाहता है- मुरलीधर

भारत सबका मंगल चाहता है- मुरलीधर

भारत सबका मंगल चाहता है- मुरलीधरभारत सबका मंगल चाहता है- मुरलीधर

कोटा, 14 अक्टूबर। संघ अपनी 99 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हिन्दू समाज आज जाग्रत दिखाई देता है। लव जिहाद, गो हत्या एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर नव चेतना आई है। ये विचार चित्तौड़ प्रान्त प्रचारक मुरलीधर ने कोटा में आयोजित विजयदशमी उत्सव में अपने उद्बोधन में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा, हमारा ध्येय है, सर्वे भवन्तु सुखिनः, कृण्वन्तो विश्वमार्यम, धर्म की जय हो और विश्व का कल्याण हो। भारत सबका मंगल चाहता है। वे सीएडी ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में बोल रहे थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अध्यात्मिक गुरु माँ नीति अम्बा, ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शक्ति उपासना से प्रभु श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी, हमें भी माँ भारती के लिए शक्तिवान बन रामत्व जगाना होगा।

कार्यक्रम का प्रारंभ शस्त्र पूजन और अतिथि स्वागत से हुआ। सर्वप्रथम ध्वजारोहण और ध्वज प्रणाम किया गया। काव्य गीत हिन्दू जगे, देश जगे, स्वाभिमान-संकल्प जगे की प्रस्तुति ने वातावरण में जोश भर दिया।

3750 पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

संचलन नियत समय पर जवाहर नगर, तलवंडी चौराहा, केशवपुरा चौराहा, तीन बत्ती, बसंत विहार, दादाबाड़ी, छोटे और बड़े चौराहे होता हुए पुन: सीएडी मैदान पहुंचा, जिसमें 3750 पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन के दौरान जहॉं से भी स्वयंसेवक गुजरे, लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *