वनवासी कल्याण परिषद मनाएगा जनजाति गौरव दिवस, महोत्सव में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

वनवासी कल्याण परिषद मनाएगा जनजाति गौरव दिवस, महोत्सव में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

वनवासी कल्याण परिषद मनाएगा जनजाति गौरव दिवस, महोत्सव में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़वनवासी कल्याण परिषद मनाएगा जनजाति गौरव दिवस, महोत्सव में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

कोटड़ा (उदयपुर)। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कोटड़ा की ओर से भगवान बिरसा मुंडा जयंती (जनजाति गौरव दिवस) के उपलक्ष्य में 16 नवंबर 2024 को प्रातः 11 बजे वनवासी कल्याण आश्रम प्रांगण कोटड़ा में जनजाति गौरव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के घेवरचंद ने बताया कि जनजाति गौरव महोत्सव में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में वनवासी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ प्रचारक भगवान सहाय और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबुलाल खराड़ी भी उपस्थित रहेंगे।

जनजाति बहनों द्वारा निर्मित वस्तुओं की लगेगी प्रदर्शनी

महोत्सव में जनजाति बहनों द्वारा निर्मित सुंदर कढ़ाई वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। झाड़ोल क्षेत्र के 10 गांवों की 74 बहनें इस प्रकल्प के माध्यम से अपना घर चला रही हैं। उन्हें तप्पड़, जूट, बोरी आदि पर कशीदे का प्रशिक्षण दिया गया है। इस तरह के प्रशिक्षण की शुरुआत झाड़ोल तहसील के गोरण गांव की 10 बहनों के साथ हुई थी। सिलाई का कार्य उदयपुर में किया जाता है। वहीं नम्रता कौशल विकास केन्द्र का ब्रांड “कमली” (खेलकूद सामग्री) अब लोकप्रिय हो चुका है।

इस महोत्सव के अंतर्गत जनजाति समुदाय के सभी बंधु-भगिनी से आग्रह किया गया है कि वे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में इस विराट सम्मेलन में सहभाग करें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *