संवाद संप्रेषण में पत्रकारों की है बड़ी भूमिका- सहारण
संवाद संप्रेषण में पत्रकारों की है बड़ी भूमिका- सहारण
हनुमानगढ़, 19 मई। विश्व संवाद केंद्र हनुमानगढ़ द्वारा देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सृष्टि के प्रथम संदेश वाहक देवर्षि नारद जी व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख व विश्व संवाद केंद्र हनुमानगढ़ के जिला संयोजक चेतन जिंदल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्व संवाद केंद्र की ओर से देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। विश्व संवाद केंद्र का आदर्श वाक्य संवादात सौहार्दम है। इसका उद्देश्य मीडिया के क्षेत्र में राष्ट्रीय विचार प्रवाह को प्रोत्साहित करना, उसका प्रचार प्रसार करना तथा सकारात्मक विचारों के आधार पर सकारात्मक विमर्श उत्पन्न करना है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गंगानगर विभाग सह कार्यवाह मोहनलाल सहारण रहे। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद जी आद्य पत्रकार भी कहलाते हैं। नारद जी को इस जगत में सकारात्मक संवाद करने के लिए जाना जाता है। अपनी बात लोगों तक ले जाने के लिए संवाद आवश्यक है। संवाद संप्रेषण में आज पत्रकारों की बड़ी भूमिका है। पत्रकार जगत के इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही आज मीडिया या पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है। देवर्षि नारद आदि पत्रकार थे। उन्होंने सदैव राक्षसी प्रवृत्तियों के विनाश का कार्य किया।
कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंडित कुंजबिहारी महर्षि (वरिष्ठ पत्रकार), मदन अरोड़ा (स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार), बालकृष्ण थरेजा (चीफ ब्यूरो पंजाब केसरी), मनोज गोयल (चीफ ब्यूरो राजस्थान पत्रिका), विशु वाटस (वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर), बजरंग शर्मा (प्रधान संपादक तेज केसरी), ललित पारीक (ब्यूरो चीफ सीमा संदेश), राकेश सहारण (वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर), राजेश (वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर), रामनिवास सिंवर (वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर), सुनील धुडिया (जिला संवाददाता दैनिक नवज्योति), हरदीप सिंह (ब्यूरो चीफ सच कहूं), भवानी तिवारी (संपादक भारत मंथन), नितिन बंसल (संपादक दैनिक इबादत), प्रदीप पाल (स्काई न्यूज़ हनुमानगढ़), पृथ्वीराज (स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार), मनीष शर्मा (जिला प्रभारी एनडीटीवी), कुलदीप शर्मा (इंडिया न्यूज़, ANI, दैनिक भास्कर डिजिटल), कपिल शर्मा (संवाददाता फर्स्ट इंडिया), राजेश कुमार (यॉर्कर न्यूज़), जुगल स्वामी (पत्रकार सीमा संदेश), लक्ष्मी नारायण स्वामी (संपादक नवरत्न भारत) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में विश्व संवाद केंद्र के जिला संयोजक चेतन जिंदल ने आए हुए पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया व सकारात्मक पत्रकारिता के लिए वचनबद्ध होने का आग्रह किया।
आद्य पत्रकार महर्षि नारद पत्रकारिता जगत के ध्रुव तारे के समान है।