ममता राज में फलफूल रही हैं कंगारू कोर्ट, 15 दिनों में तीसरा मामला आया सामने

ममता राज में फलफूल रही हैं कंगारू कोर्ट, 15 दिनों में तीसरा मामला आया सामने

ममता राज में फलफूल रही हैं कंगारू कोर्ट, 15 दिनों में तीसरा मामला आया सामनेममता राज में फलफूल रही हैं कंगारू कोर्ट, 15 दिनों में तीसरा मामला आया सामने

पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न के एक के बाद एक मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें वहॉं अवैध रूप से चल रहे कंगारू कोर्ट के निर्णयों के बाद दी जाने वाली सजाएं भी शामिल हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले के फूलबाड़ी क्षेत्र का है। यहॉं मानवता को तार-तार करते हुए एक महिला की जनता के सामने पिटाई की गई। पीड़ित महिला पर एक लड़के के साथ अवैध सम्बन्धों का आरोप लगाकर उसे पीटा और बेइज्जत किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 जून, 2024 को यह आरोप TMC के एक नेता और उसकी पत्नी ने कंगारू कोर्ट का आयोजन कर पीड़िता पर लगाया। इस तालिबानी हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली।

मामले की मुख्य बातें

1. जलपाईगुड़ी में फुलबारी क्षेत्र में अवैध तालिबानी पंचायत कंगारू कोर्ट में महिला की पिटाई हुई।

2. चरित्र हनन के चलते महिला ने आत्महत्या की।

3. मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

4. TMC नेता ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

मृतका सविता का किया गया था सबके सामने चरित्र हनन

मृतका सविता के पति ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी घर से चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। हालांकि बाद में वह वापस लौट आई। इसी दौरान TMC के स्थानीय नेता और पंचायत की मुखिया मालती राय और उसके पति शंकर राय ने मृतका सविता और उसके पति को बुलाया और दोनों पति – पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें मारा पीटा और मृतका का चरित्र हनन भी किया। पति के अनुसार, सविता सबके सामने यह पिटाई और चरित्र हनन की बात सहन नहीं कर पाई और घर आकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने मामले में कुछ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

टीएमसी नेता ने आरोप किए खारिज

TMC नेता मालती राय और शंकर राय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह विवाद उनके पड़ोसियों के साथ हुआ है, हम वहाँ उपस्थित नहीं थे। शंकर राय ने बताया है कि महिला वहाँ से कुछ देर के लिए जाने की बात कहकर गई और उसने जहर पी लिया।

पहले भी आ चुकी हैं इस प्रकार की घटनाएं सामने

उक्त घटना के एक दिन पहले यानी 28 जून को उत्तरी दिनजापुर जिले के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विवाहेतर संबंधों के होने का आरोप लगाकर एक महिला को कंगारू कोर्ट में ताजेमुल इस्लाम उर्फ JCB नाम के एक स्थानीय नेता द्वारा सार्वजनिक तौर पर पीटा गया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ताजेमुल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

28 जून की घटना सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष व नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ताजेमुल का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जो रविवार, 16 जून, 2024 का था।

रात के समय के इस वीडियो में एक महिला को रस्सी से बाँध कर उसकी परेड निकाली जा रही है। एक पुरुष को भी रस्सी से बांधा हुआ है। परेड के समय दोनों की डंडे से पिटाई भी की जा रही है। परेड के बाद पहले दोनों को एक पेड़ के नीचे फिर एक कमरे में ले जाकर जमीन पर लिटा कर पीटा गया, इस दौरान महिला छटपटाती रही। 

कंगारू कोर्ट एक अवैध पंचायत

कंगारू कोर्ट अवैध कोर्ट या पंचायतें होती हैं। इस कोर्ट में प्रशासनिक नियम-कानून को किनारे रख कर मनमर्जी से सजा सुनायी जाती है। 2014 के एक मामले में तो एक महिला को जुर्माने की रकम न चुका पाने पर कंगारू कोर्ट ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने की सजा सुनायी थी।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *