स्वयंसेवकों की कर्मरूप साधना

स्वयंसेवकों की कर्मरूप साधना

स्वयंसेवकों की कर्मरूप साधनास्वयंसेवकों की कर्मरूप साधना

हिण्डौन, 14 अगस्त। राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन नगर में बाढ़ की स्थिति बनने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मोर्चा सम्भाल लिया है और प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है।

10 अगस्त को सुबह यहां भारी वर्षा के बाद कस्बे की निचली बस्तियों में पानी भरने लगा। दोपहर में निकटवर्ती ग्राम फुलवाड़ा स्थित तालाब पानी का दबाव सह नहीं पाया और टूट गया। उसका पानी भी कस्बे में घुसने लगा। रात होते होते हजारों घरों और दुकानों में कई कई फुट पानी भर गया। इस भयावह स्थिति के बाद लोग अपनी छतों पर और आस पड़ोस में रहने को विवश हो गए। लोगों के सामने भोजन, पानी तक का संकट खड़ा हो गया।

ऐसे में संघ के स्वयंसेवकों ने बैठक करते हुए पीड़ित लोगों को सहायता करने की योजना बनाई। ऊंची बस्तियों के परिवारों से सम्पर्क किया और पहले ही दिन एक हजार से अधिक भोजन के पैकेट इकट्ठे किए और कमर से ऊपर तक के पानी भराव के बीच जाकर पीड़ितों को वितरित किया।

भोजन पैकेट की अधिक आवश्यकता को देखते हुए स्वयंसेवकों ने कच्चा सामान इकट्ठा कर स्वयं भी भोजन बनाया और उसे भी वितरित किया। इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद् सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *