क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर हुआ परंपरागत खेलों का आयोजन

क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर हुआ परंपरागत खेलों का आयोजन

क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर हुआ परंपरागत खेलों का आयोजनक्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर हुआ परंपरागत खेलों का आयोजन

जयपुर। क्रीड़ा भारती जयपुर महानगर के द्वारा क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस तथा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यूनियन फुटबॉल मैदान पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर मंत्री डॉ. प्रतिभा रत्नू ने बताया कि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी दुष्यंत जाखड़, ताइक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता दिव्या राजावत सहित कई अन्य अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलंपियन गोपाल सैनी, मुख्य वक्ता वीरेंद्र पांडे (महानगर प्रचार प्रमुख) रहे। जबकि कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर तथा क्षेत्र संयोजक मेघ सिंह समेत कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी एवं मां भारती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। महिला कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया। क्रीड़ा भारती जयपुर महानगर के योग प्रमुख रवि कुमार के साथ सभी ने क्रीड़ा भारती का गीत खेल खिलाड़ी खेल गाया। खिलाड़ियों तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर भारतीय परंपरागत खेल रस्साकशी तथा सतोलिया खेला। इस दौरान लगभग सवा सौ खिलाड़ी, प्रशिक्षक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *