रक्तदान की तरह ही लोगों को नेत्रदान के लिए भी प्रेरित करें- डॉ. गर्ग

रक्तदान की तरह ही लोगों को नेत्रदान के लिए भी प्रेरित करें- डॉ. गर्ग

रक्तदान की तरह ही लोगों को नेत्रदान के लिए भी प्रेरित करें- डॉ. गर्गरक्तदान की तरह ही लोगों को नेत्रदान के लिए भी प्रेरित करें- डॉ. गर्ग

धौलपुर। समदर्शी क्षमता विकास अनुसंधान मंडल (सक्षम) धौलपुर इकाई द्वारा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान जागरूक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान राजकीय गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा ने की तथा मुख्य स्थिति के रूप में डॉक्टर मुनेंद्र गर्ग आमंत्रित थे। मंचासीन अतिथियों के परिचय व स्वागत के बाद सक्षम के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अशोक सिंघल ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सक्षम 16 वर्ष का हो गया। इसकी नींव नागपुर में रखी गई थी। आज यह देश के 400 जिलों में कार्यरत है। यह संगठन दिव्यांगों की क्षमताओं का विकास कर उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। 

मुख्य अतिथि डॉ. गर्ग ने कहा कि आंख है, तो जहान है, इसलिए हमें आंखों की सुरक्षा करते रहनी चाहिए और रक्तदान की तरह ही लोगों को नेत्रदान के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। 

जिला सचिव दिनेश गर्ग ने कहा कि आपके आसपास ऐसे कोई दिव्यांग हों, जिन्हें किसी चीज की आवश्यकता हो तो सक्षम को सूचित करें। नेत्रों की सुरक्षा पर ध्यान दें। कार्यक्रम की अध्यक्ष अर्चना मिश्रा ने कहा कि हम सभी को दिव्यांगों के लिए सोचना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए। संगोष्ठी का समापन शांति पाठ से हुआ।

कार्यक्रम में सक्षम के कार्यकर्ताओं समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *