राजस्थान में संस्कृत में शपथ लेने वाले 21 विधायकों का हुआ सम्मान
राजस्थान में संस्कृत में शपथ लेने वाले 21 विधायकों का हुआ सम्मान
जयपुर। संस्कृत भाषा प्राचीनतम भाषा है। आज इस विज्ञान वाणी को जानने की युवाओं को आवश्यकता है। भारत का समस्त ज्ञान-विज्ञान इसी भाषा में सन्निहित है। संस्कृत और संस्कृति दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। आज यदि संस्कृति को बचाना है तो संस्कृत भाषा को व्यवहार में लेकर आयें। यह बात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कही। वे केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के जयपुर परिसर में 19 जनवरी को संस्कृत पत्रिका ‘भारती तथा संस्कृतभारती जयपुर प्रान्त द्वारा समायोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
16वीं विधानसभा में संस्कृत भाषा में शपथ लेने वाले 21 विधायकों के सम्मान कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर ने कहा मैं चाहता हूं कि मैं संस्कृत भाषा में सम्भाषण कर सकूं। संस्कृत भाषा के बिना भारत की कल्पना करना दुष्कर है क्योंकि संस्कृत भारत की आत्मा है। आज आवश्यकता है कि हम सभी संस्कृत को व्यवहार में लाकर उसका संवर्धन करें।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं संस्कृत भारती के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख श्रीशदेव पुजारी ने मुख्यवक्ता के रूप में कहा कि नूतन शिक्षा नीति का क्रियान्वयन राजस्थान में शीघ्र ही किया जाना चाहिए। नई शिक्षा नीति के अनुसार षष्ठी कक्षा से आरम्भ होकर शिक्षा के अन्तिम चरण तक छात्र कोई भी संविधान मान्य भाषा, भाषा के रूप में अथवा विषय के नाते पढ़ सकता है। अतः शासन सभी सामान्य विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में एक संस्कृत शिक्षक या प्राध्यापक छात्रों को संस्कृत पढ़ाने के लिए सुनिश्चित करे और संस्कृत भाषा के माध्यम से ही यह अध्ययन हो। उन्होंने मुम्बई और खड़गपुर के आईआईटी संस्थानों में इस तरह संस्कृत को लागू किए जाने का भी उदाहरण दिया।
शिक्षामन्त्री मदन दिलावर के समक्ष यह माँग भी उठी कि 50,000 विद्यालयों में से मात्र 1500 विद्यालयों में ही ऐच्छिक विषय हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में संस्कृत को उचित स्थान देने की भी मांग उठी।
सम्मानित विधायक
इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर, सरकार में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पशुपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, गोपाल शर्मा (सिविल लाइन्स), जेठानन्द व्यास, छगनसिंह राजपुरोहित, पोखरण से महन्त प्रतापपुरी, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, युनूस खान, बाबूसिंह राठौड, लादूलाल पीतलिया, शंकरलाल डेचा उदयलाल भडाना का अयोध्या राममंदिर के प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र, भारती मासपत्रिका, संस्कृत साहित्य और भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में संस्कृत जगत के 500 से अधिक विद्वानों, गणमान्यजनों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में भारती पत्रिका के प्रबन्ध सम्पादक सुदामा शर्मा, पालक श्रीकान्त शर्मा, भारतीय संस्कृत प्रचार संस्थान के सचिव डॉ. सुधीर कुमार शर्मा, सह सचिव केके शर्मा, कार्यालय प्रमुख राजीव दाधीच, संस्कृत भारती के क्षेत्रीय संयोजक तगसिंह राजपुरोहित, अखिल भारतीय पत्राचार प्रमुख हुलाश चन्द्र, नाथुलाल सुमन, प्रान्त मन्त्री कृष्ण कुमार कुमावत, प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ. स्नेहलता शर्मा, प्रशिक्षण प्रमुख घनश्याम हरदेनिया, हेमन्त शर्मा एवं अन्य संस्कृतानुरागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भारती की प्रान्त प्रचार प्रमुख एवं भारती पत्रिका की सहायक सम्पादक डॉ. स्नेहलता शर्मा ने किया।