राष्ट्र की आवाज़: युवा संसद का आयोजन
राष्ट्र की आवाज़: युवा संसद का आयोजन
जयपुर, 10 अक्टूबर 2024। विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, जयपुर में व्यंजना: द एक्सप्रेशन सोसाइटी, सार्थक संवाद – प्रज्ञा प्रवाह जयपुर प्रांत द्वारा युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों से 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो अपने विचारों और सुझावों के साथ एकत्रित हुए हैं।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मीना रानी नारंग ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का मंच प्रदान करना है। युवा संसद के दौरान महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए-
1. एक राष्ट्र, एक चुनाव
2. ब्रॉडकास्टिंग बिल
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने इन प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की और अपने विचार साझा किए। यह युवा संसद न केवल विचारों के आदान-प्रदान का मंच है, बल्कि यह लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी को भी बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय राजस्थान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीनियर एडवोकेट देवेश कुमार बंसल और विशिष्ट अतिथि डॉ. संजुला थानवी रहे। एडवोकेट शिखा शर्मा और डॉ. प्रतिमा सोनी ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय युवा संसद के निम्नलिखित प्रतिभागी विजेता रहे-
1. चंचल खीच़
2. अंजली शर्मा
3. अक्षय शर्मा
4. शशि मीणा
5. अविरल अग्रवाल
कार्यक्रम की सफलता और प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी ने यह साबित किया है कि युवा आज के मुद्दों के प्रति जागरूक हैं और वे अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए उत्सुक हैं।
इस आयोजन की तैयारी में व्यंजना: द एक्सप्रेशन सोसाइटी, सार्थक संवाद – प्रज्ञा – प्रवाह की पूरी टीम ने प्रयास किए, जिन्होंने इस अद्भुत कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।