जम्मू कश्मीर के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य

जम्मू कश्मीर के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य

जम्मू कश्मीर के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्यजम्मू कश्मीर के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य

जम्मू-कश्मीर के सभी विद्यालयों में सुबह की प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर के विद्यालय शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने एक सर्कुलर के माध्यम से ये आदेश जारी किया है। इस सर्कुलेशन में राष्ट्रगान के अतिरिक्त और सुझाव भी दिए गए हैं।

12 जून को जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह की प्रार्थना सभा का प्रारम्भ राष्ट्रगान से होना चाहिए।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए ये निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में स्कूलों के लिए 16 कदम सुझाए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने स्कूल की प्रार्थना सभा में गेस्ट स्पीकर्स को बुलाने और नशीली दवाओं के खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में कहा है तथा विद्यालयों को निर्देश भी दिया गया है कि सुबह की प्रार्थना सभा 20 मिनट तक चले। जिसके लिए विधार्थी और शिक्षकों को प्रार्थना सभा के लिए निर्धारित स्थान पर एकत्रित होना होगा। इसके अतिरिक्त शिक्षकों को स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मकथाओं पर चर्चा करने, विद्यालय की गतिविधियों के बारे में प्रतिदिन जानकारी देना और विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए प्रेरित करने वाले संबोधन देने का निर्देश दिया गया है। छात्रों को नागरिकता और संविधान की जानकारी भी देनी होगी। साथ ही सांस्कृतिक उत्सवों को मनाने के साथ-साथ, देश की विभिन्न संस्कृतियों के बारे में छात्रों को जानकारी देनी होगी।

महबूबा मुफ्ती ने किया विरोध 

राज्य के शिक्षा विभाग के इस सर्कुलर पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल के आतंकवादी हमले का व्याख्यान करते हुए इस सर्कुलर के जारी करने के समय को लेकर पश्न उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आदेश अधिकतर वास्तविक विषयों और सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए ही आते हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रदेश के स्कूलों को “प्रचार स्थल” बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी इन संस्थानों का उपयोग तथाकथित सामान्य स्थिति के अपने झूठे आख्यान को विस्तारित करने के लिए कर रही है।

प्रार्थना सभा में संबोधित करने के निर्धारित विषय :

1)महापुरुषों की जीवनी या आत्मकथा पर बात करनी होगी।

प्रतिदिन विद्यालय के इवेंट्स, प्रतिकिया और आवश्यक घोषणा करनी होगी।

2)प्रतिदिन छात्रों को प्रेरित करने के लिए प्रेरक स्पीच देनी होगी।

3)सप्ताह या महीने में थीम रखनी होगी, जिसमें छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और दयालु होना बताया जाएगा।

6)छात्रों की उपलब्धियों पर चर्चा करनी होगी।

7)चरित्र के बारे में शिक्षा देनी होगी, जिसमें उनकी जिम्मेदारी, नागरिकता और संविधान की महत्त्वता बताई जाएगी।

8)मानसिक तनाव और शारीरिक स्वास्थ्य की जानकारी दी जानी चाहिए।

9)सांस्कृतिक उत्सव के बारे में सीखना और विभिन्न संस्कृतियों पर बात की जानी चाहिए।

10)कम्यूनिटी सर्विस प्रोजेक्ट दिए जाएं, जिसमें सामाजिक सेवा करवाई जाए।

11) सृजनात्मकता को लेकर छात्रों से बात की जाए, जिसमें नृत्य, संगीत आदि सम्मिलित हो।

12)सामान्य ज्ञान की बात की जाए।

13)छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर बातचीत की जाए।

14)पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जाए।छात्रों के करियर और कॉलेज पर भी चर्चा होनी चाहिए।

15)ड्रग्स को लेकर भी सचेत किया जाना चाहिए।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *