राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में बच्चों को पिलाया गया स्वर्णप्राशन
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में बच्चों को पिलाया गया स्वर्णप्राशन
जयपुर। विश्व आयुर्वेद परिषद, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे 3 दिवसीय संयोजनम् राष्ट्रीय सेमिनार में 16 नवंबर को 0 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों को स्नातकोत्तर कौमारभृत्य विभाग पीजीआई जोधपुर द्वारा स्वर्णप्राशन करवाया गया। स्वर्णप्राशन कुलपति प्रो. (डॉ) प्रदीप कुमार प्रजापति एवं स्नातकोत्तर कौमारभृत्य विभाग, जोधपुर के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) हरीश कुमार सिंघल एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर बाल रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर निशा ओझा के निर्देशन में हुआ।
डॉ. ब्रह्मदत्त शर्मा ने बताया कि लगभग 1200 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। जिसमें डॉ. बीएल बराला, डॉ. जितेंद्र बहरो़, डॉ. कौशल सामरिया, डॉ. मंजू, डॉ. कृष्णा, डॉ. राहुल, डॉ. राजकिरण, डॉ. निधि, डॉ. ज्योति स्नातकोत्तर अध्येताओं ने अपनी सेवाएं दीं।