श्री शक्तिपीठ जामडोली की “राष्ट्रीय रक्षा बंधन यात्रा 2024” देशभक्ति के भाव के साथ रवाना
श्री शक्तिपीठ जामडोली की “राष्ट्रीय रक्षा बंधन यात्रा 2024” देशभक्ति के भाव के साथ रवाना
जयपुर। श्री शक्तिपीठ जामडोली द्वारा आयोजित “शहीदों से सरहद तक रक्षाबंधन” कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा 2024 का आयोजन मंगलवार को हुआ। यह यात्रा अमर जवान ज्योति से देशभक्ति के भाव लेकर रवाना हुई।
इस अवसर पर अमर जवान ज्योति पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सेवा भारती के मूलचंद सोनी, विश्व हिन्दू परिषद के जुगल किशोर, सेना के पूर्व अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
श्री शक्तिपीठ जामडोली की प्रमुख साध्वी समदर्शी ने आगंतुकों का सम्मान किया और बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जामडोली शक्तिपीठ की बालिकाओं ने पूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधा।
साध्वी समदर्शी ने बताया कि “शहीदों से सरहद तक रक्षाबंधन” कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष यह 12वीं यात्रा है, जो रक्षाबंधन के दिन भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों की सूनी कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए रवाना हुई है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर कठिन परिस्थितियों में सैनिक दिन-रात भारत माता की रक्षा करते हैं। उनका हौसला बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। साध्वी समदर्शी के साथ जामडोली शक्तिपीठ की लगभग दो दर्जन बालिकाएं भी रक्षाबंधन कार्यक्रम 2024 के लिए चीन सीमा की ओर रवाना हुई हैं।