जोधपुर में पाकिस्तान विस्थापितों को मिली नागरिकता, तो खिले चेहरे
जोधपुर में पाकिस्तान विस्थापितों को मिली नागरिकता, तो खिले चेहरे
जोधपुर। पाकिस्तान से भारत आए लगभग 378 पाकिस्तान विस्थापित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता मिली है।
एकात्म मानव दर्शन और उसके अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जोधपुर मेडिकल कॉलेज के सभागार में बुधवार 25 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में पाक विस्थापित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। बुधवार को जोधपुर में इन्हें भारतीय नागरिकता दस्तावेज एवं स्वीकृति पत्र प्रदान करने हेतु एक विशेष नागरिकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोग, जो अपने ही देश में मजहबी प्रताड़ना और भेदभाव के शिकार थे, वर्षों के संघर्ष और यातना सहने के बाद भारत में शरण लेने के लिए पहुंचे। पिछले 10-15 वर्षों से ये लोग भारत में ही रह रहे थे और नागरिकता तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे थे।
बुधवार को नागरिकता पाने वाले सभी लोग खुशी से झूमने लगे और बोले कि सरकार के प्रति धन्यवाद जताने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। सभी ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘वन्देमातरम’ के नारे लगाए।
कार्यक्रम में एक ही परिवार के सात लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। इनमें पूनूं के परिवार की लीलावती, सावरकी, मूलचंद, रामजीमल, कसोबी, हंसराजमल और कोयल को एक साथ नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए गए।