झालावाड़ जिले का पनवाड़ ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल कांड: वसीम खान पर गंभीर आरोप

झालावाड़ जिले का पनवाड़ ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल कांड: वसीम खान पर गंभीर आरोप

झालावाड़ जिले का पनवाड़ ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल कांड: वसीम खान पर गंभीर आरोपझालावाड़ जिले का पनवाड़ ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल कांड: वसीम खान पर गंभीर आरोप

पनवाड़ (झालावाड़)। झालावाड़ जिले के पनवाड़ में एक गंभीर ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल कांड सामने आया है, जिसमें आरोपी वसीम खान के विरुद्ध पनवाड़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (बलात्कार), 506 (धमकी) और एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।

चार वर्षों तक देहशोषण का आरोप

अभी तक दो पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं। एक महिला ने शिकायत में कहा कि वसीम खान ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया, फिर इनके माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने लगा और चार वर्षों तक देह शोषण किया। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। पीड़िता ने परेशान होकर वीडियो के माध्यम से पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने IG पुलिस (कोटा) को भी ज्ञापन दिया है।

वहीं दूसरी महिला ने वसीम पर 8 वर्षों तक देह शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि वो 8वीं कक्षा से वसीम के साथ पढ़ी है। वसीम की दुकान पीड़िता के घर के पास ही है। एक दिन पीड़िता छत पर नहा रही थी, वसीम ने उसकी नहाते हुए वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगा। 8 वर्षों तक वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करता रहा।

पत्नी से हुआ विवाद

आरोपी वसीम पनवाड़ गांव का रहने वाला है। वह डीजे और इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। वसीम की हरकतों का वसीम की पत्नी को शक हो गया था। इस मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हो गया था। इसके बाद उसकी पत्नी काफी समय तक अपने मायके में रही। 

वसीम को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ हो रही है। उधर आरोपी के घर पर ताला लटका मिला है। बताया जा रहा है कि पीड़िता द्वारा सहायता मांगे जाने का जो वीडियो वायरल हो रहा था, उसको भी डिलीट करवा दिया गया है।मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार, यौन शोषण के मामलों की पीड़ित केवल ये दो युवतियां ही नहीं हैं, इनके अतिरिक्त भी गांव की कुछ अन्य युवतियों के साथ भी मुस्लिम युवकों द्वारा ब्लैकमेल कर यौन शोषण किए जाने की जानकारी मिल रही है

बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रैनवाल ने इस मामले को अजमेर ब्लैकमेलिंग कांड जैसा बताया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही कई और पीड़िताएं सामने आएंगी। इस मामले की व्यापक जांच की जानी चाहिए। रैनवाल ने कहा कि यह घटना समाज में व्याप्त अपराधों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर चिंता का विषय है।

प्रशासन की कार्रवाई

पनवाड़ थाना पुलिस ने इस मामले में  कार्रवाई करते हुए आरोपी वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान और प्रस्तुत सबूतों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सर्व समाज ने इस कांड की कड़ी निंदा करते हुए पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग की है। महिला संगठनों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

पनवाड़ में हुए इस ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल कांड ने समाज में एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की आशा की जा रही है। समाज को ऐसे अपराधों के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए और पीड़िताओं को न्याय दिलाने में सहायता करनी चाहिए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *