पश्चिम बंगाल में महिला की पिटाई का एक और वीडियो वायरल, TMC विधायक के करीबी पर गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल में महिला की पिटाई का एक और वीडियो वायरल, TMC विधायक के करीबी पर गंभीर आरोप
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न का तीसरा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चार आदमी एक महिला को हाथों और पैरों से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दो आदमी महिला को डंडों से मारते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना कमरहटी जिले के अरियादाहा क्षेत्र स्थित तालतला क्लब की बताई जा रही है। पश्चिम बंगाल में दो अलग अलग मामलों में कंगारू कोर्ट की सजा के बाद महिलाओं की पिटाई के दो वीडियो पहले ही सामने आ चुके हैं।
मुख्य आरोपी TMC विधायक का करीबी
वीडियो में पिटाई कर रहा मुख्य आरोपी जयंत सिंह बताया जा रहा है, जो तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक मदन मित्रा का करीबी है। जयंत सिंह क्षेत्र में सुपारी लेकर लोगों की हत्या करने के लिए जाना जाता है। वीडियो में महिला को चोरी के आरोप में स्पोर्ट्स क्लब के बाहर से पकड़ा गया था।
पुलिस की प्रतिक्रिया
बैरकपुर पुलिस ने बताया कि यह वीडियो पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपी पहले से ही पुलिस की कस्टडी में हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
इस घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा, “पश्चिम बंगाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें TMC विधायक मदन मित्रा और उनके सहयोगी एक महिला को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि महिला की चीखें ममता बनर्जी और राहुल गांधी तक नहीं पहुंची हैं। राहुल गांधी पश्चिम बंगाल कब जाएंगे?”
पिछले मामलों की कड़ी
यह घटना पिछले 11 दिनों में महिला से मारपीट का तीसरा मामला है। 27 जून और 30 जून को भी दो महिलाओं से मारपीट की खबरें सामने आई थीं।
इस मामले की जांच जारी है। पुलिस ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
30 जून को उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला और पुरुष को छड़ी से पीटने का विडियों सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में घटित घटना के विषय में वहां के स्थानीय विधायक हमीदुल रहमान ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हमारे मुस्लिम राष्ट्र के कुछ नियम हैं। महिला के साथ इन नियमों के अनुसार बर्ताव हुआ है।